HAWAAS MAND/PRESENTS OF MIND

    एक दौलत मंद शख्श MEN ने अफ्रीका /AFRICA में शिकारी CAMPAIGN /मुहीम पर जाने का फैसला/DECISION किया।हमेसा की तरह वह अपने पालतू कुत्ता /DOG भी साथ ले गया।एक दिन इस का कुत्ता तितलियॉं/BUTTERFLY का पीछा करते हुए बोहत दूर निकल गया और रास्ता भूल गया। वह इधर-उधर  भटक रहा था। 

    के इस की नज़र दूर एक चीते/LEOPARD पर पड़ी जो तेजी से इस की तरफ दौड़ता हुआ चला आ रहा था। उसे पता लग गया की चीते के इरादे ठीक नहीं है और वोह भूका नज़र आ रहा है। ''वाह  मेरे खुदा ''बुरे फंस  गए। कुत्ता थोड़ा परेशान हो गया। इतने में उस की नज़र करीब ही ज़मीन पर पडी हडडी पे गई ,वह शांति से ज़मीं पे बेठ गया और पीठ/[अपनी back ]चीते की तरफ की और हडडी चबाने लगा। जब जब चिता इस के करीब आ गया और हमला करने की तयारी कर रह था। तभी कुत्ता जोर जोर से अपने आप से बात करने लगा ''वाह कितना लज़ीज़ /testy चिता था ,अभी मेरी भूक नहीं मिटी ,क्या आस-पास और कोई चिता होगा ?'' यह सुन्ना था के हमला करने का इरादा रखने वाले चीते ने अपना इरादा बदल लिया। वोह परेशान हो गया और पलट कर तेजी से घने पेड़ों की तरह दौड़ पडा।'' शुकर है बाल-बाल बच गए ''चीते ने कुध से कहा से कहा वरना इस कुत्ते ने तो मेरा काम तमाम कर दिया था। इस दौरान करीब ही एक पेड़ पे से एक बंदर यह सब देख रहा था। इस ने मौके का फ़ायदा उठाने का सोचा ,इस से वह आगे /future में चीते से हिफाज़त हासिल कर सकता था। पेड़ से उतर कर वह तेज़ी से चीते की तरफ दोड़ा  वह जहां चिता भागते हुए गया था। बंदर को चीते की तरफ भागता देख कर कुत्ते को शक हुआ की ज़रूर दाल में कुछ काला है। बन्दर जल्दी से चीते के पास पोहंचा ,बंदर ने अपनी हिफाज़त /SAFETY के लिए चीते को सब बता दिया। यह सुन कर चीते को बोहत गुस्सा आया ,की एक मामूली कुत्ते ने उसे किस तरह से बे-वकुफ बनाया है।
    चीते ने बंदर को पीठ पे बैठाया और तेज़ी से छलांग लगता हुआ तेज़ तेज़ कुत्ते के पास जा पोहंचा ,चीते को फिर से अपनी तरफ आता देख और बंदर को भी साथ देख कर कुत्ता परेशान हो गया। इस के पास कोई रास्ता नहीं था इसे जल्दी ही कोई नया तरीका /IDEA सोचने की ज़रूरत थी। भागने के बजाये कुत्ता फिर शांति से बैठ गया और पेहले की तरहा चीते की तरफ पीठ कर ली ,इस ने ऐसा दिखाया जैसे की उस ने कुछ देखा ही नहीं। जब चिता कुत्ते के पास आ गया यहाँ तक की चीते की आवाज़ कुत्ते के कान में पड़ने लगी तो वह जोर-जोर से कुध से बात करने लगा ''यह बेवकुफ बंदर कहां गायब हो गया ? दोबार मैं कभी इस पे यकीन /भरोसा नहीं करूँगा। कितनी देर हो गई खाने के लिए मैन इसे एक चिता लाने भेजा था बेवकुफ अब तक वापस नहीं आया। ये सुनते ही चीते ने बंदर को अपनी पीठ से गिरा दिया और तेज़ी से भाग गया और इस तरहा कुत्ते ने चीते के चंगुल से अपनी जान छुड़ा ली। 

Comments

Popular posts from this blog

Colors As Per Feng Shui

Vastu Shastra Tips For Bathroom & Toilet

Feng Shui Tips For Home Garden