Posts

Showing posts with the label Himachal pradesh turisum guide in hindi language

Himachal pradesh turisum guide

Image
 हिमाचल प्रदेश - के उत्तर में जम्मू और कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम में पंजाब,  दक्षिण में हरियाण,  दक्षिण-पूर्व में उत्तराखण्ड और पूर्व भाग में चीन स्तिथ है। इसे स्वतंत्र राज्य का दर्जा 25 जनवरी,1971 को दिया गया व शिमला को इस की राजधानी बनाया गया। हिमाचल की गोद में स्तिथ इस प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य विविध, मनोहारी व अतुलनीय है।  यहां की कुल्लू और कांगड़ा की घाटियां और मनाली जैसे पहाड़ी स्थलों का  सौंदर्य एवं आकर्षण कश्मीर घाटियों से भी अधिक है। शिमला से 205 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ कुल्लू घाटी अपनी सुंदर दृश्यावलियों, सेव के बागानों तथा जीवंत आदिवासी नृत्य एवं संगीत के लिए प्रसिद्ध है। कुल्लू में 10 दिन तक चलने वाला दशहरे का मेला उत्साह भरा त्यौहार है जो स्थानीय भगवान रघुनाथ पर केन्द्रित होता है। यहां झूमते लोक नृत्य,  पहाड़ी वाद्य यत्रों पर थिरकती लोक धुनें मनमोह लेती है। मनाली के पास धुंडी व चम्बा तथा लाहौल में सिसु व सासा नामक स्थान जून से सितंबर के मध्य तक फूलों से लदे रहते हैं। इसी प्रकार संपूर्ण हिमालय चीड़, देवदार व अन्य वृक्षों से सदैव सज्जित रहता है। इस प...