Lal bahadur shastri

लाल बहादुर शास्त्री हिंदुस्तान के दूसरे वज़ीरे आज़म /PRIME MINISTER थे आज़ादी के बाद 1951 में वह पंडित जवाहर लाल नेहरू के वक्त में कांग्रेस पार्टी /PARTY के जनरल सेक्रटरी रहे। उन्हों ने 1952 ,1957 और 1962 के इलेक्शन में कांग्रेस पार्टी की भरी वोटों से जीत के लेया काफी मेहनत की। जवाहर लाल नेहरू की मौत के बाद शास्त्री जी ने 9/ जून 1964 को वज़ीरे आज़म / PRIME MINISTER की कुर्सी संभाली। लाल बहादुर शास्त्री का जनम 2 /अक्टूबर 1904 को UP [उत्तर प्रदेश ]के शेहर मुग़ल सराए में हुआ। उन के पिताजी का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव और माँ का नाम राम दुलारी था। उन के पिताजी पेशे से उस्ताद /teacher थे इस लिए लोग उन्हें मुंशी जी कहते थे। शास्त्री जी घर में सब से छोटे थे इस लिए घर के सब लोग प्यार से उन्हें 'नन्हें 'केह कर बुलाते थे। जब उन की उम्र 18 महीने थी तब ही उन के पिताजी चल बसे। पिताजी के जाने के बाद उन की माँ अपने मइके चली आइ। कुछ दिनों बाद उन के नाना भी चल बसे। लाल बहादुर शास्त्री की परवरिश और उन की तालीम में उन के खालू ''रघु नाथ प्रसाद '' ने उन की...