Posts

Showing posts with the label jammu and kashmir turisum guide in hindi

jammu and kashmir turisum guide

Image
  जम्मू और कश्मीर भारत के शीर्ष उत्तर में होने के कारण इसे ''भारत के मुकुट'' की संज्ञा दी जाती है। ये तीन ओर से चीन, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से घिरा है। कश्मीर का अपना इतिहास है और ये अपनी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है। कश्मीर हमारे देश में पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा इसे 'पर्यटन का प्रतीक' कहा जाए तो अतिश्योकित नहीं होगी। यहाँ प्रकृति ने धरती को बेशुमार सुंदरता से सजाया है। बर्फीली पहाड़ियां, शांत झीलें, मुगलकालीन बाग-बगीचे इत्यादि पर्यटकों के लिए स्वर्ग का नजारा पेश करते हैं। इसकी सुरम्य दृश्यावली एवं मनमोहक प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है। तभी तो किसी शायर ने कहा है की ''अगर जन्नत कहीं है, तो यहीं है, यहीं है... ''। पर्यटन के विकास के साथ यहां कई सुंदर पहाड़ी स्थल विकसित हुए हैं जहां पर्यटकों के मनोरंजन व सुविधा के लिए सभी साधन उपलब्ध हैं। अपनी आकर्षक छटा व शांत वातावरण के अलावा इस राज्य में खेलकूद, पर्वतारोहण व स्कीइंग के ऐसे अनेक आकर्षण केन्द्र उपलब्ध हैं जिनमें विदेशी पर्यटकों की विशेष रूचि रहती है। इसी राज्य में जम्म...