jammu and kashmir turisum guide
जम्मू और कश्मीर भारत के शीर्ष उत्तर में होने के कारण इसे ''भारत के मुकुट'' की संज्ञा दी जाती है। ये तीन ओर से चीन, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से घिरा है। कश्मीर का अपना इतिहास है और ये अपनी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है। कश्मीर हमारे देश में पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा इसे 'पर्यटन का प्रतीक' कहा जाए तो अतिश्योकित नहीं होगी। यहाँ प्रकृति ने धरती को बेशुमार सुंदरता से सजाया है। बर्फीली पहाड़ियां, शांत झीलें, मुगलकालीन बाग-बगीचे इत्यादि पर्यटकों के लिए स्वर्ग का नजारा पेश करते हैं। इसकी सुरम्य दृश्यावली एवं मनमोहक प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है। तभी तो किसी शायर ने कहा है की ''अगर जन्नत कहीं है, तो यहीं है, यहीं है... ''। पर्यटन के विकास के साथ यहां कई सुंदर पहाड़ी स्थल विकसित हुए हैं जहां पर्यटकों के मनोरंजन व सुविधा के लिए सभी साधन उपलब्ध हैं। अपनी आकर्षक छटा व शांत वातावरण के अलावा इस राज्य में खेलकूद, पर्वतारोहण व स्कीइंग के ऐसे अनेक आकर्षण केन्द्र उपलब्ध हैं जिनमें विदेशी पर्यटकों की विशेष रूचि रहती है। इसी राज्य में जम्मू के पास वैष्णो देवी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है जहां प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। इसके अलावा जम्मू में और भी अनेक मंदिर है जिसके कारण इसे ''मन्दिरों की नगरी'' भी कहा जाए तो अनुचित न होगा।
डल झील, श्रीनगर
शान्ति स्तूपा, लेह
वैष्णो देवी मन्दिर
दर्शनीय - स्थल
अचबल : बाग-बगीचे, कैम्पिंग और पिकनिक स्थल, मछली पकड़ना। अचबल के पास - कोकरनाग [13] : खनिज स्रोत, बाग-बगीचे, मछली पकड़ना। अखनूर : दुर्ग, पिकनिक स्थल। अमरनाथ : प्रमुख हिन्दू धार्मिक स्थल व पर्यटन केन्द्र, एमराल्ड झील जून तक जमी रहती है। अमरनाथ के पास - शेषनाग [19] : झील, ग्लेशियर। अनंतनाग : पवित्र स्रोत। अथवाटू : मनोरंजन स्थल। बासोली : महलों में भित्ति चित्र। बिलौर : तीर्थ स्थल। बाटोदी : पहाड़ी स्थल। डाचीगाम : वन्यजीव अभ्यारण्य। द्रास : एशिया में शीतलतम जगह। गुलमर्ग : फूलों का मैदान, अवकाश, मनोरंजन स्थल, गोल्फ, शीतकालीन खेल। गुलमर्ग के पास - खिलनमर्ग [4] : फूलों का मैदान।*तंगमार्ग [6] : कैम्पिंग स्थल।हरवार : उत्खनन, मछली पकड़ना। *जम्मू : मंदिर, दुर्ग, कला दीर्घाएं, महल, मकबरे, संग्रहालय, राज्य की शीतकालीन राजधानी। जम्मू के पास - लामायारू [80] : प्राचीनतम मठ, भित्ति चित्र। मुलबेख [40] : स्थापत्य कला। किश्तवार : मुस्लिम मकबरे, नीलम। कुड : हिल स्टेशन, तीर्थ स्थल, सुध महादेव, मंदिर में भित्ति चित्र, मेले। सानसर [30] : प्राकृतिक सौंदर्य। लेह : महल, बौद्ध मठ, मस्जिद, सब से ऊंचा हवाई अड्डा व गोल्फ कोर्स, हस्तकला, पाक कला, ट्रेकिंग। लेह के पास - आल्पी गोपा [72] : भित्ति चित्र। हेमिस गोम्पा [50] : सब से बड़ा व समृद्ध बौद्ध मठ। स्पीटोक गोपा [5] : लद्दाख के मुख्य लामा का मठ। मार्तण्ड : मंदिरों के भग्नावशेष, सूर्य मंदिर, पवित्र स्रोत। पहलगाम : मनोरंजन स्थल, मछली पकड़ना, पिकनिक स्थल और केशर के खेत। पहलगाम के पास - आरु [11] : प्राकृतिक सौंदर्य। *लिडरवात [23] : जंगलों में चारागाह, कैम्पिंग स्थल, ट्रेकिंग। रामनगर : महल, जम्मू में रामनगर अभयारण्य। सोनामर्ग : सोने के चारागाह, फूलों की वाटिका, झीलें, कैम्पिंग स्थल। सोनामर्ग के पास - गंगाबल [64] : झील पर हिन्दू तीर्थ स्थल। श्रीनगर : झील, मंदिर, मस्जिद, हस्तकला, ग्रीष्मकाल में राज्य की राजधानी। श्रीनगर के पास - अंचर झील [10] : प्रमुख मुस्लिम धार्मिक स्थल, हजरतबल दरगाह। अवन्तिपुरा [29] : पक्षी दर्शन, कमल। तसरार शरीफ [26] : पवित्र समाधि। वुलर झील [47] : प्राकृतिक सौंदर्य, एशिया की सब से बड़ी झील। तारसर : झील, प्राकृतिक सौंदर्य। वैरनाग : प्रसिद्ध झरना। वैष्णो देवी : तीर्थ स्थल। कटरा [14] : वैष्णो देवी के लिए आधार, किले, धार्मिक स्थल। वातलाब : कैम्पिंग स्थल। युस मार्ग : सुंदर चारागाह, कैम्पिंग स्थल।
उपयुक्त समय : अप्रैल से सितम्बर
दुरीयाँ किलो मीटर में
श्रीनगर से...
अचबल .....................64 गुलमर्ग ...............48 पहलगाम ..............96
अमरनाथ गुफा ........140 कारगिल ...........194 पुंछ .....................151
अनंतनाग .................56 कथुआ ..............389 रियासी ................316
आरु .........................113 खिलमार्ग ............54 सोनामर्ग ...............84
बडगाम .....................15 कोकरनाग ...........72 तंगमार्ग ................40
बारामुला ...................61 कुपवाड़ा ...............93 उधमपुर ..............244
चंदनवाडी ................113 लेह ....................434 वेरीनाग .................88
चरार-ए-शरीफ ...........23 मानसबल ............33 वावोजन ..............119
डाचीगाम ...................34 मार्तण्ड ................67 वायल ...................32
जम्मू .......................293 माटन .................64 वूलर झील .............32
गोन्डेरबल ..................22 मुजफ्फराबाद ....195 यूसमर्ग .................32
मीरपुर .....................236 नीलानाग ............32
जम्मू से... लेह से...
अनंतनाग ..................249 अनंतनाग ...................490
बारामुला ....................366 बारामुला .....................495
कथुआ .........................84 जम्मू ..........................739
लेह ............................739 कथुआ ........................823
मीरपुर .......................169 मीरपुर ........................770
मुजफ्फराबाद .............500 मुजफ्फराबाद ..............539
पुंछ ............................240 पुंछ ............................585
रियासी .........................73 रियासी .......................660
श्रीनगर .......................293 श्रीनगर .......................434
उधमपुर ........................66 उधमपुर ......................680
Comments
Post a Comment
If you have any question or doubt, please let me know