Posts

Showing posts with the label Uttarakhand State of India Information Of

Uttarakhand

Image
उत्तराखण्ड - उत्तराखण्ड हमारे देश का 27वां  नवोदित राज्य है। बारह वर्ष के आंदोलन के बाद उत्तर प्रदेश की विधानसभा ने उत्तराखण्ड राज्य का प्रस्ताव पास कर केन्द्र सरकार को स्वीकृति के लिये भेजा।  9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर इस राज्य का गठन किया गया तथा देहरादून शहर को इस प्रदेश की राजधानी बनाया गया। हिमालय की गोद में स्थित इस नवगठित राज्य की प्राकृतिक सुंदरता अनूठी है। ऊँची हिमाच्छादित पर्वत चोटियां, घने जंगल, नदी घाटियां, कल-कल करती नदियां, झरने, फूलों से सजी घाटियां आदि एक अनुपम दृश्य प्रस्तुत करती है। ऐसा लगता है की मानो प्रकृति ने इस प्रदेश को बड़ी फुरसत से सजाया - संवारा है।            हिमालय पर्वत की अनुपम सुंदरता की झलक यहां देखी जा सकती है।  हिन्दुओं के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश पवित्रतमृ धरा है तथा इसे देवभूमी भी कहते हैं। प्रत्येक हिन्दू अपने जीवन काल में जिन पवित्र स्थलों पर जाकर अपना भूत और भविष्य सुधारना चाहता है वे चारों धाम बद्रीनाथ , केदारनाथ, हरिद्वार और ऋषिकेश इसी प्रदेश में स्थित हैं। इस चार धाम यात्रा मार्ग...