INFORMATION OF COVID-19 [CORONA VIRUS]

आज दुन्या का हर कोना COVID-19/CORONA VIRUS से पीड़ित है। कई लोग इस बीमारी या महामरी के चलते अपनी जान गवा बैठे है। यह VIRUS /बीमारी CHINA के WET MARKET से पहेली और आज पूरी दुन्या में लोगों की जान ले रही है। आज मैं कुछ SYMPTOMS ,PREVENTION /यानि इस बीमारी से कैसे बचें और यह महामरी कैसे फैलती है इस के बारे में ANIMATION /PHOTOS के ज़रिए भी बताउंगी इस बीमारी मैं आप यह कुछ लक्षण पाएंगे आप सुखी खांसी पाएंगे सर मैं काफी दर्द होगा बुखार मेहसूस करेंगे साँस लेने मैं तकलीफ होगी नाक बहे गी और काफी कमज़ोरी भी हो गी यह थे वह लक्षण जो इस बीमारी में ज़ादा देखे गए है अब इस महामारी से कैसे बचें पहला ज़रूरी ना हो तो कहीं बहार न जाएँ और अगर जाना ज़रूरी हो तो मास्क को लगा के जाएं अपने हाँथ बार बार साबुन और सैनिटाइज़र/SANITIZER से साफ करें भिड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें SOCIAL DISTANCE कायम रखें हाँथ न मिलाएँ गले न लगें ऐसे लोगों से दूर रहें जिन्हे उन SYMPTOMS...