INFORMATION OF COVID-19 [CORONA VIRUS]

   आज दुन्या का हर कोना COVID-19/CORONA VIRUS से पीड़ित है। कई लोग इस बीमारी या महामरी के चलते अपनी जान गवा बैठे है। यह VIRUS /बीमारी CHINA के WET MARKET से पहेली और आज पूरी दुन्या में लोगों की जान ले रही है। 
   आज मैं कुछ SYMPTOMS ,PREVENTION /यानि इस बीमारी से कैसे बचें और यह महामरी कैसे फैलती है  इस के बारे में ANIMATION /PHOTOS के ज़रिए भी बताउंगी 


इस बीमारी मैं आप यह कुछ लक्षण पाएंगे 

  1. आप सुखी खांसी पाएंगे 
  2. सर मैं काफी दर्द होगा 
  3. बुखार मेहसूस करेंगे 
  4. साँस लेने मैं तकलीफ होगी 
  5. नाक बहे गी 
  6. और काफी कमज़ोरी भी हो गी 
यह थे वह लक्षण जो इस बीमारी में ज़ादा देखे गए  है 

अब इस महामारी से कैसे बचें 

  1. पहला ज़रूरी ना हो तो कहीं बहार न जाएँ 
  2. और अगर जाना ज़रूरी हो तो मास्क को लगा के जाएं
  3. अपने हाँथ बार बार साबुन और सैनिटाइज़र/SANITIZER से साफ करें 
  4. भिड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें SOCIAL DISTANCE कायम रखें 
  5. हाँथ न मिलाएँ गले न लगें 
  6. ऐसे लोगों से दूर रहें जिन्हे उन SYMPTOMS में से कोई भी लक्षण हो 

इस फाइनल चार्ट में सब अचे से बताया गया है। बीमारी कैसे फैलती है। कैसे इस से बचना है। और यह फैलता कैसे है 

Comments

Popular posts from this blog

Principles of Vastu Shastra

Feng Shui Tips For Kitchen

Vastu for the Living Room: Social