INFORMATION OF COVID-19 [CORONA VIRUS]
आज दुन्या का हर कोना COVID-19/CORONA VIRUS से पीड़ित है। कई लोग इस बीमारी या महामरी के चलते अपनी जान गवा बैठे है। यह VIRUS /बीमारी CHINA के WET MARKET से पहेली और आज पूरी दुन्या में लोगों की जान ले रही है।
आज मैं कुछ SYMPTOMS ,PREVENTION /यानि इस बीमारी से कैसे बचें और यह महामरी कैसे फैलती है इस के बारे में ANIMATION /PHOTOS के ज़रिए भी बताउंगी
इस बीमारी मैं आप यह कुछ लक्षण पाएंगे
- आप सुखी खांसी पाएंगे
- सर मैं काफी दर्द होगा
- बुखार मेहसूस करेंगे
- साँस लेने मैं तकलीफ होगी
- नाक बहे गी
- और काफी कमज़ोरी भी हो गी
अब इस महामारी से कैसे बचें
- पहला ज़रूरी ना हो तो कहीं बहार न जाएँ
- और अगर जाना ज़रूरी हो तो मास्क को लगा के जाएं
- अपने हाँथ बार बार साबुन और सैनिटाइज़र/SANITIZER से साफ करें
- भिड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें SOCIAL DISTANCE कायम रखें
- हाँथ न मिलाएँ गले न लगें
- ऐसे लोगों से दूर रहें जिन्हे उन SYMPTOMS में से कोई भी लक्षण हो
Comments
Post a Comment
If you have any question or doubt, please let me know