farishton ki takat

अल्लाह तबारक व-ताला ने फरिश्तों को बोहत ताकतवर बनाया है,कुछ फरिश्तों के सामने सारी दुन्या ऐसी है जैसे हमारे हाँथ में छोटी सी boll/ गेंद। लेकिन फ़रिश्ते दिखाई नहीं देते। वैसे ही जैसे इंसान के जिस्म में रूह है पर दिखाई नहीं देती। बल्ब /bulb में करंट /electricity है पर दिखती नहीं है। दिमाग में अकल है पर दिखाई नहीं देती।हवा है पर दिखाई नहीं देती। इसी तरहा फ़रिश्ते नूर से बने हैं इस लिए दिखाई नहीं देते। हज़रत जिब्राईल अलेह-सलाम को अल्लाह ताला ने बोहत ताकत /शक्तियाँ दी हैं। क़ुरआन पाक में अल्लाह ताला ने फ़रमाया है के कूवत और ताकत वाला फरिश्ता अल्लाह तबारक-व ताला के नज़दीक रुतबे /high position वाला है। उस फ़रिश्ते की बात आसमान में मानी जाती है। अल्लाह और हमारे प्यारे नबी का इरशाद है मैं ने जिब्राईल को आसमान और ज़मीन के दरमियान/बिच सब्ज़ लिबास में देखा जिस पर कीमती मोती और याकूत जड़े हुए थे। उन्हों ने अपने छे सो /600 परों/feather में से सिर्फ एक पर/feather को खोला था जिस से सारि ज़मीन और पूरा आसमान छूप गया था और उन के सिवा कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था। उन का र...