farishton ki takat


अल्लाह तबारक व-ताला ने फरिश्तों को बोहत ताकतवर बनाया है,कुछ फरिश्तों के सामने सारी दुन्या ऐसी है जैसे हमारे हाँथ में छोटी सी boll/ गेंद। लेकिन फ़रिश्ते दिखाई नहीं देते। वैसे ही जैसे इंसान के जिस्म में रूह है पर दिखाई नहीं देती। बल्ब /bulb में करंट /electricity है पर दिखती नहीं है। दिमाग में अकल है पर दिखाई नहीं देती।हवा है पर दिखाई नहीं देती। इसी तरहा फ़रिश्ते नूर से बने हैं इस लिए दिखाई नहीं देते। हज़रत जिब्राईल अलेह-सलाम को अल्लाह ताला ने बोहत ताकत /शक्तियाँ दी हैं। क़ुरआन पाक में अल्लाह ताला ने फ़रमाया है के कूवत और ताकत वाला फरिश्ता अल्लाह तबारक-व ताला के नज़दीक रुतबे /high position वाला है। उस फ़रिश्ते की बात आसमान में मानी जाती है। अल्लाह और हमारे प्यारे नबी का इरशाद है मैं ने जिब्राईल को आसमान और ज़मीन के दरमियान/बिच सब्ज़ लिबास में देखा जिस पर कीमती मोती और याकूत जड़े हुए थे। उन्हों ने अपने छे सो /600 परों/feather में से सिर्फ एक पर/feather को खोला था जिस से सारि ज़मीन और पूरा आसमान छूप गया था और उन के सिवा कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था। उन का रंग बर्फ/ice की तरहा सफ़ेद है। दांत काफी चमकदार हैं। पेशानी/head /माथा बोहत मुनौवर है। बाल चमकदार घुंगराले हैं। पैर गेहरे सब्ज़ /dark green रंग के हैं। अल्लाह के नबी ने जब हज़रत जिब्राईल अलेह-सलाम को उन की अस्ल शक्ल में देखा तो बर्दाश्त न फरमा सके और बे-होश हो गए। एक मर्तबा नबी करीम ने हज़रत जिब्राईल अलेह-सलाम से फ़रमाया के जिब्राईल आप जब भी मेरे पास आते हो तो आप की आँखे झुकी हुई ,चेहरे /face पर खौफ /fear के आसार होते हैं। हज़रत जिब्राईल ने अर्ज़ किया या रसूल अल्लाह जब से जहानम बानी है मुझ पर खौफ का ही ग़लबा है ,इस के बाद से मैं कभी हँसा नहीं।हज़रत जिब्राईल अलेह-सलाम का नाम अब्दुल्लाह भी है।  

Comments

Popular posts from this blog

PRINCIPLE OF FENG SHUI

Fancy light for home decoration

MUGS GIFTS UNDER 250 RUPEES