Information Of Singapore

सिंगापुर को सिटी स्टेट भी कहा जाता है। ये एक आज़ाद मुल्क है और यहाँ की आबादी 50 लाख से ज़यादा है। ये जगह पर्यटन के लिए सब से अच्छी जगह मानी जाती है दुन्या भर से हर साल लाखों लोग यहाँ इस देश की सुंदरता देखने आते हैं। यहाँ आने वाले लोगों की गिनती हमेशा यहाँ के रहने वालों से कई गुना ज़यादा होती है। Orchard Road यहाँ के सब से पसंदीदा जगहों में से एक है। इस के अलावा सिंगापुर zoo और नाईट सफारी के लिए भी यहाँ हर साल दुन्या भर से लाखों करोड़ों लोग आते हैं। Jurong Bird Park में दुन्या भर के कई किस्म के खूबसूरत पक्षी मौजूद हैं। जिन में से कई पक्षी बोहत नायब और बोहत खूबसूरत हैं जो पर्यटकों को अपनी तरफ खींचते हैं। पर्यटकों की दिलचस्पी का एक और बड़ा मरकज़ संतोसा नमी इलैंड है। जिस की सेर के लिए हर साल 50 लाख से ज़यादा लोग यहाँ आते हैं। इस इलैंड fort siloso और tiger sky diving काफी प्रसिद्ध जगह मानी जाती है। सिंगापुर के शॉपिंग सेंटर्स /shop ping centers और लम्बी और खूबसूरत इमारतें पर्यटकों की दिलचस्पी का म...