Information Of Singapore
सिंगापुर को सिटी स्टेट भी कहा जाता है। ये एक आज़ाद मुल्क है और यहाँ की आबादी 50 लाख से ज़यादा है। ये जगह पर्यटन के लिए सब से अच्छी जगह मानी जाती है दुन्या भर से हर साल लाखों लोग यहाँ इस देश की सुंदरता देखने आते हैं। यहाँ आने वाले लोगों की गिनती हमेशा यहाँ के रहने वालों से कई गुना ज़यादा होती है।
यहाँ के सब से पसंदीदा जगहों में से एक है। इस के अलावा सिंगापुर zoo और नाईट सफारी के लिए भी यहाँ हर साल दुन्या भर से लाखों करोड़ों लोग आते हैं।
में दुन्या भर के कई किस्म के खूबसूरत पक्षी मौजूद हैं। जिन में से कई पक्षी बोहत नायब और बोहत खूबसूरत हैं जो पर्यटकों को अपनी तरफ खींचते हैं।
पर्यटकों की दिलचस्पी का एक और बड़ा मरकज़ संतोसा नमी इलैंड है। जिस की सेर के लिए हर साल 50 लाख से ज़यादा लोग यहाँ आते हैं।
इस इलैंड fort siloso और tiger sky diving काफी प्रसिद्ध जगह मानी जाती है।
सिंगापुर के शॉपिंग सेंटर्स/shopping centers और लम्बी और खूबसूरत इमारतें पर्यटकों की दिलचस्पी का मरकज़ है।
Comments
Post a Comment
If you have any question or doubt, please let me know