Posts

Showing posts with the label 10 best study tips for students

10 Best study tips for students

Image
10 टिप्स/tips सिर्फ SSC या HSC वाले बच्चों के लिए नहीं बल्कि सभी बच्चों के लिए। अगर बच्चे इन टिप्स का पालन करेंगे या इन्हें FOLLOW करेंगे तो यक़ीनन उन की पढाई पे असर हो गा।  1 .  24 घंटों में संशोधन/ Revision   ये साइंसी /Scientifically साबित हुआ है के स्टडी/Study के नाम पर जो कुछ भी पढ़हा गया है उसे 24/ घंटों में दोहराया/ संशोधन/Revision   कर लिया जाए। ऐसा करने से आप ने जितना कुछ पढ़हा था उस का 80 फीसद /percent भूल ना पाने के काबिल हो जाते हैं। ऐसी सुरत में एक हफ्ते बाद भी सिर्फ कुछ मिनट का  संशोधन /Revision आप को 100  फीसद /percent   बातें याद रखने के   काबिल बना दे गा।  2  . पढ़ने की जगह ब्दलते रहो।  तहक़ीक़ कारों का केहना है के पढाई के दौरान जब कोई छात्र जगह बदलता है तो इस से याद रखने की खूबी में बढ़ोत्री/improvement होता है। अभी आप एक कमरे में थे, अब दूसरे कमरे में आ जाइये, या थोड़ी देर पहले निचे बैठ कर पढ़ रहे थे अब कुरसी पर बैठ जाइये... जगह और माहौल/ वातावरण के परिवर्तन से ज़हन/दिमाग ताज़ह हो जाता...