Posts

Showing posts with the label DIFFERENT THINKING

INTELLIGENT FARMER

Image
   पुराने ज़माने में भारत में एक राजा राज करता था। वह बोहत रेहेम दिल था। इस के राज में सब खुश थे। राजा अपनी प्रजा की हालत देखने के लिए कभी-कभी मेहेल से बहार निकला करता था। सब लोग राजा की इज़त करते थे। एक दिन राजा घुमने गया। रस्ते में उसे एक किसान दिखा। किसान अपने खेत पे काम कर रहा था। राजा इस के खेत पर गया। इस खेत में किसान ने गेहूं /WHEAT बो रखे थे। खेत बोहत हरा-भरा था। राजा खेत देख कर बोहत खुश हुआ।इस ने किसान से जा कर पूछा ''तुम इस खेत से कितना कमा लेते हो ?''    किसान ने जवाब दिया ''हुज़ूर बस यह समझ लिजिए एक /1 रुपए रोज के हिसाब से पड़ जाता है ''    ''अच्छा एक रूपए रोज। तो फ़िर तुम इस एक रुपए का क्या करते हो ?''राजा ने पूछा         ''जी इस एक रुपए में चार आने तो रोज खा लेता हूँ। चार आने का क़र्ज़ उतारता हूँ और चार आने क़र्ज़ देता हूँ। अब बाकि बचे चार आने तो उन्हें कुंआ में फेंक देता हूँ। ''      राजा किसान की बात सुन कर हैरान हुआ ,इस से पूछा ''मैं तुम्हारी बात का मत्लब नहीं समझा। मुझे इस का मत...