Posts

Showing posts with the label INSPIRON PERSON PART 2

NABI KI SADGI PART 2

Image
  इसी तरह प्यारे नबी गधे की सवारी भी किया करते थे जब-के उस ज़माने में ऊंट और घोड़े भी थे जो अमीर और बड़े लोगों के पास होते थे और आप ने इन की भी सवारी की है लेकिन आप की सादगी/simplicity गधे की सवारी में ही थी। आप बिना तकलीफ गधे की सवारी किया करते थे। यह आप की सादगी की एक अलामत /निशानी है। आज अगर कोई पैदल चले या साइकल /cycle पर चले तो लोगों की नज़र में वह ''बेचारा ''बन जाता है। लोग अंदाज़ा लगते है की बेचारा गरीब है। लोगों की नज़र में चीज़ों की नुमाइश /display करने वाले इज़त-दार होते है। और सादगी /simplicity अपनाने वाले बेचारे या फिर गरीब होते है। जिन के पास है उन्हें चाहिए की अगर ज़रूरत हो तो car या bike का इस्तेमाल करें लेकिन जहाँ ज़रूरत न हो वहां सादगी/simplicity को इस्तेमाल करना चाहिए मतलब पैदल या फिर ट्रैन जैसी चीज़ों का इस्तेमाल करना चाहिए। आदमी को ज़मीं पर भी कदम रखना चाहिए ता के घमंड का इलाज भी होता रहे। इसी तरहा आप गुलामों की दावत भी कुबूल करते थे। उस ज़माने में गुलामों को छोटा और निचा समझा जाता था। आप उन की इज़त बढ़ाने के लिए और ऊँच निचे का बेध-भाव ख़तम कर...