Uttarakhand
उत्तराखण्ड - उत्तराखण्ड हमारे देश का 27वां नवोदित राज्य है। बारह वर्ष के आंदोलन के बाद उत्तर प्रदेश की विधानसभा ने उत्तराखण्ड राज्य का प्रस्ताव पास कर केन्द्र सरकार को स्वीकृति के लिये भेजा। 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर इस राज्य का गठन किया गया तथा देहरादून शहर को इस प्रदेश की राजधानी बनाया गया। हिमालय की गोद में स्थित इस नवगठित राज्य की प्राकृतिक सुंदरता अनूठी है। ऊँची हिमाच्छादित पर्वत चोटियां, घने जंगल, नदी घाटियां, कल-कल करती नदियां, झरने, फूलों से सजी घाटियां आदि एक अनुपम दृश्य प्रस्तुत करती है। ऐसा लगता है की मानो प्रकृति ने इस प्रदेश को बड़ी फुरसत से सजाया - संवारा है।
हिमालय पर्वत की अनुपम सुंदरता की झलक यहां देखी जा सकती है। हिन्दुओं के लिए उत्तराखण्ड प्रदेश पवित्रतमृ धरा है तथा इसे देवभूमी भी कहते हैं। प्रत्येक हिन्दू अपने जीवन काल में जिन पवित्र स्थलों पर जाकर अपना भूत और भविष्य सुधारना चाहता है वे चारों धाम बद्रीनाथ , केदारनाथ, हरिद्वार और ऋषिकेश इसी प्रदेश में स्थित हैं। इस चार धाम यात्रा मार्ग पर अन्य कई दर्शनीय स्थल हैं। पंच प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध पांच अत्यंत पवित्र संगम स्थल यहीं स्थित हैं। ये हैं - विष्णु प्रयाग (अलकनंदा-धौलीगंगा संगम स्थल), नंदप्रयाग (अलकनंदा-नंदाकिनी संगम स्थल), कर्णप्रयाग (अलकनंदा-पिंडरगंगा संगम स्थल), रुद्रप्रयाग (अलकनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल), तथा देवप्रयाग (अलकनंदा-भागीरथी संगम स्थल)। इसके अलावा पंचबद्री (बद्री विशाल,योग बद्री, भविष्य बद्री, ध्यान अथवा वृहद्बबद्री तथा आदि बद्री) और पंच केदार (केदारनाथ, मध्यमेश्वर, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, कल्पेश्वर) के दर्शन भी इसी मार्ग पर किए जा सकते हैं।
हिन्दुओं की पवित्रतमू नदियां भागीरथी (गंगा) एवं यमुना का उदुगम स्थल भी इसी प्रदेश में स्थित हैं। इन धार्मिक महत्व के स्थानों के अलावा प्रदेश में कार्बेट राष्ट्रीय उधान, राजाजी राष्ट्रीय उधान तथा प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनते हैं। नैनीताल, मसूरी जैसे हिल स्टेशन इसी राज्य में स्थित हैं।
बद्रीनाथ मंदिर
दर्शनीय-स्थल
अलमोड़ा : पहाड़ी स्थल। बद्रीनाथ : हिन्दू तीर्थ स्थल, गर्म स्रोत, मंदिर। भीमताल : झील। चकराता : पहाड़ी झील। चमोली : पहाड़ी स्थल। चम्पावत : पकुमायूं की पुरानी राजधानी और प्राचीन निर्माण काल। चौखुटी : हिमालय का सुंदर दृश्ये, उधान। कार्बेट (ढिक्कल) : राष्ट्रीय उधान। देवप्रयाग : हिंदू तीर्थ स्थल, मंदिर। गढ़मुक्तेश्वर : तीर्थ स्थल। गंगोत्री : गंगा उद्गम स्थल, हिंदू तीर्थ स्थल। हरिद्वार : हिन्दुओं के सात पवित्रतम स्थलों में से एक, मंदिर,आश्रम। हेमकुण्ड: झील, मंदिर, सिक्ख तीर्थ स्थल। जोशीमठ : हिंदू तीर्थ स्थल। जोशीमठ के पास - गोविंदघाट (18) : हेमकुण्ड, मंदिर और फूलों की घाटी का प्रारंभिक बिंदु। फूलों की घाटी (37) : प्राकृतिक सौंदर्य। कर्णप्रयाग : हिंदू तीर्थ स्थल, मंदिर। कर्णप्रयाग के पास - नंदप्रयाग (12) : हिंदू तीर्थ स्थल। काठगोदाम : हकुमायूं पहाड़ी स्थल के लिए रेलमार्ग। केदारनाथ : हिंदू तीर्थ स्थल, मंदिर। कुशीनगर (कसिया) : बुद्धों का तीर्थ स्थल, खंडहर। लैंसडौन : पहाड़ी स्थल। मसूरी : पहाड़ी स्थल। नैनीताल : पहाड़ी स्थल, झीलों। पिथौरागढ़ : पहाड़ी स्थल। राजाजी : वन्यजीव अभयारण्य। ऋषिकेश : हिंदू तीर्थ स्थल, आश्रम, मंदिर। उत्तरकाशी : मंदिर, पहाड़ी स्थल। यमनोत्री : यमुना उदुगम स्थल, हिंदू तीर्थ स्थल। रुद्रप्रयाग : पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल। विष्णु प्रयाग : पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल। देहरादून : राज्य की राजधानी एवं सर्वे ऑफ इंडिया का मुख्यालय। रानीखेत : पर्यटक स्थल।
उपयुक्त समय : अप्रैल से सितम्बर
प्रमुख सड़क दुरियाँ
दुरीयाँ किलो मीटर में
देहरादून से ...... हरिद्वार से .......
बिलासपुर........................316 बिलासपुर.........................298
चण्डीगढ़.........................245 चण्डीगढ़..........................230
चम्बा...............................110 चम्बा..................................66
धर्मशाला.........................203 धर्मशाला.............................94
डल्हौजी..........................249 डल्हौजी............................187
हमीरपुर............................66 हमीरपुर...........................233
कुल्लु...............................287 कुल्लु...............................270
कांगड़ा............................216 कांगड़ा.............................200
मण्डी...............................257 मण्डी...............................241
मनाली.............................235 नाहन................................219
नाहन................................58 पालमपुर..............................42
पालमपुर..........................217 सोलन...............................201
सोलन..............................174 शिमला..............................158
ऊना..................................42 ऊना...................................24
ऊना................................195 ऊना.................................164
ऊना................................190 ऊना................................127
केदारनाथ से ....... बद्रीनाथ से ........
बिलासपुर........................109 बिलासपुर.....................188
चण्डीगढ़..........................225 चण्डीगढ़......................294
चम्बा.................................95 चम्बा............................29
डल्हौजी.............................92 धर्मशाला.......................92
हमीरपुर.............................77 हमीरपुर......................146
कुल्लु...............................183 कुल्लु..........................275
कांगड़ा...............................14 कांगड़ा..........................83
मण्डी...............................115 मण्डी..........................207
मनाली.............................223 मनाली........................315
नाहन...............................285 नाहन..........................354
पालमपुर............................30 पालमपुर.....................122
सोलन..............................230 सोलन.........................299
शिमला............................185 शिमला........................254
ऊना................................124 ऊना............................193
ऋषिकेश से .......
बिलासपुर........................109
चण्डीगढ़..........................225
चम्बा.................................95
डल्हौजी.............................92
हमीरपुर.............................77
कुल्लु...............................183
कांगड़ा...............................14
मण्डी...............................115
मनाली.............................223
नाहन...............................285
पालमपुर............................30
सोलन..............................230
शिमला............................185
ऊना................................124
Comments
Post a Comment
If you have any question or doubt, please let me know