Himachal pradesh turisum guide
हिमाचल प्रदेश -
के उत्तर में जम्मू और कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में हरियाण, दक्षिण-पूर्व में उत्तराखण्ड और पूर्व भाग में चीन स्तिथ है। इसे स्वतंत्र राज्य का दर्जा 25 जनवरी,1971 को दिया गया व शिमला को इस की राजधानी बनाया गया। हिमाचल की गोद में स्तिथ इस प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य विविध, मनोहारी व अतुलनीय है।
यहां की कुल्लू और कांगड़ा की घाटियां और मनाली जैसे पहाड़ी स्थलों का सौंदर्य एवं आकर्षण कश्मीर घाटियों से भी अधिक है। शिमला से 205 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ कुल्लू घाटी अपनी सुंदर दृश्यावलियों, सेव के बागानों तथा जीवंत आदिवासी नृत्य एवं संगीत के लिए प्रसिद्ध है। कुल्लू में 10 दिन तक चलने वाला दशहरे का मेला उत्साह भरा त्यौहार है जो स्थानीय भगवान रघुनाथ पर केन्द्रित होता है। यहां झूमते लोक नृत्य, पहाड़ी वाद्य यत्रों पर थिरकती लोक धुनें मनमोह लेती है। मनाली के पास धुंडी व चम्बा तथा लाहौल में सिसु व सासा नामक स्थान जून से सितंबर के मध्य तक फूलों से लदे रहते हैं। इसी प्रकार संपूर्ण हिमालय चीड़, देवदार व अन्य वृक्षों से सदैव सज्जित रहता है। इस प्रदेश में विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी पाए जाते हैं जिन में काला पहाड़ी हिरण, भालू, तेंदुआ, मैना, कोयल, मोनाल, कालीज आदि प्रमुख हैं। हिमालय प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य, बदलते मौसम और सुंदर संस्कृति सही अर्थों में देवलोक को परिभाषित करता है। ये प्रदेश पर्यटकों के लिए सहज उपलब्ध स्वर्ग है। यहां बिताए हुए क्षण जीवन में सदैव स्मरणीय रहेंगे।
मनोरम दृश्य, मनाली
दर्शनीय-स्थल
भाखड़ा : पिकनिक स्थल। बिलासपुर : गुफाएं, मंदिर, आनंदपुर साहिब का सुंदर दृश्य, झील। चैल : संसार में सब से ऊंचाई पर स्थित क्रिकेट का मैदान, पहाड़ी स्थल, पर्वतारोहण, पक्षी दर्शन, मछली पकड़ना। चैल अभयारण्य : पक्षी और वन्यजीव। चम्बा : मंदिर, संग्रहालय, तीसा और पांध घाटियों का प्रवेश द्वार, भित्ति चित्र और चित्रकला। चम्बा के पास- भारमौर [66] : मंदिर, भारत का स्विट्जरलैण्ड। डलहौजी : पहाड़ी स्थल, हस्तकरघा, पिकनिक स्थल। धर्मशाला : पहाड़ी स्थल, तिब्बती हस्तकलाएं, दलाईलाम का मुख्यालय, तिब्बती मठ, भाग्सुनाग मंदिर। फागू : प्राकृतिक सौंदर्य। ज्वालामुखी : मंदिर, अग्नि देव का उत्सव। कल्पा : हस्तकरघा शालें, लोक नृत्य, जंगली प्राणी, पेड़-पौधे। कांगड़ा : किला, प्राचन नगर, लघु चित्रकलाएं, मंदिर। कसौली : पहाड़ी मनोरंजन स्थल। खाजियार : झील पर घाटी, गोल्फ। खोकसार : लाहुल और स्पीति घाटियों का प्रवेश द्वार, लामाओं की भूमि। खोकसार के पास- कलेलंग [48] : बुद्ध मठ, लाहुल और स्पीति घाटियों के द्रश्य का अंतिम क़स्बा। त्रिलोकीनाथ [30] : बुद्धों का तीर्थ स्थल मठ। कोटगढ़ : फलों के बाग। कुल्लू : फलों के बाग, मंदिर, दृश्यावली, पर्वतारोहण, मछली पकड़ना। कुल्लू के पास- बैजनाथ[22] : तीर्थ स्थल, मंदिर, प्राकृतिक सौंदर्य। बाजौरा [15] : मंदिर, फलों के बाग। गोविंद सागर [107] : नौकायन। मणीकरन [45] : गर्म स्रोतें। नागर [30] : संग्रहालय, मंदिर। मनाली : पहाड़ी मनोरंजक स्थल, पर्वतारोहण, मंदिर, हिमालय पर्वतारोहण संसथान, फलों के बाग, हडिम्बा देवी मंदिर। मनाली के पास- वशिष्ठ [3] : गर्म गंधक स्रोतें। मण्डी : नदी पर पहाड़ी मनोरंजन स्थल, तीर्थ स्थल, मंदिर, पौराणिक स्थल। मण्डी के पास - नादौन [60] : महल, नौकायन और मछली पकड़ना। रिवालरस [24] : सर्व धर्मो का तीर्थ स्थल, झील। नाहन : पहाड़ी स्थल, किला। रेनुका : पवित्र झील पर वन्य जीव अभयारण्य, हस्तकलाएं। शिमला : राज्य की राजधानी व देश का प्रमुख पर्यटन स्थल, पहाड़ी स्थल, प्राकृतिक सौंदर्य, हस्तकलाएं। शिमला के पास - कुफरी [16]: शीतकालीन खेल। माशोब्रा [13] : पर्वतारोहण, पिकनिक स्थल। नालडेरा [19] : गोल्फ। तत्तापानी [50] : गंधक स्रोतों।थियोग [32] : मछली पकड़ना। सोलन : पहाड़ी स्थल।प्रमुख सड़क दुरियाँ
दुरीयाँ किलो मीटर में
शिमला से ...... मनाली से .......
बिलासपुर.........................78 बिलासपुर.........................166
चण्डीगढ़.........................105 चण्डीगढ़..........................272
चम्बा..............................257 चम्बा..............................318
धर्मशाला.........................185 धर्मशाला.........................223
डल्हौजी..........................254 डल्हौजी..........................315
हमीरपुर..........................108 हमीरपुर.........................156
कुल्लु..............................217 कुल्लु...............................40
कांगड़ा............................202 कांगड़ा............................262
मण्डी..............................147 मण्डी..............................109
मनाली............................257 नाहन.............................308
नाहन..............................100 पालमपुर........................193
पालमपुर.........................209 सोलन............................253
सोलन...............................45 शिमला..........................257
ऊना................................127 ऊना..............................196
धर्मशाला से ....... डल्हौजी से ........
बिलासपुर........................109 बिलासपुर.....................188
चण्डीगढ़..........................225 चण्डीगढ़......................294
चम्बा.................................95 चम्बा............................29
डल्हौजी.............................92 धर्मशाला.......................92
हमीरपुर.............................77 हमीरपुर......................146
कुल्लु...............................183 कुल्लु..........................275
कांगड़ा...............................14 कांगड़ा..........................83
मण्डी...............................115 मण्डी..........................207
मनाली.............................223 मनाली........................315
नाहन...............................285 नाहन..........................354
पालमपुर............................30 पालमपुर.....................122
सोलन..............................230 सोलन.........................299
शिमला............................185 शिमला........................254
ऊना................................124 ऊना............................193
Comments
Post a Comment
If you have any question or doubt, please let me know