INJIL [Gospel]



इंजील अल्लाह की वोह मुकदस किताब है जो हज़रत इसा अलेह-सलाम पर नाज़िल गई। ये इब्रानी ज़बान में नाज़िल हुई । इंजील 18 रमजान को नाज़िल हुई। ये किताब ज़बूर के 1050/एक हज़ार पचास साल बाद नाज़िल हुई ,ये जबल-ए-सौर पर नाज़िल हुई। इंजील शरीफ में ऐसी बोहत सी आयात हैं जो हमारे प्यारे नबी के बारे में बताती है, ईसाईयों ने इस किताब में बोहत तहरीफ़ें /changes किए है। हज़रत इसा अलेह-सलाम की पैदाइश /birth place बेतलेहेम bethlehem थी, जो बैतूल-मुकदस / jerusalem  से 8 मिल दूर पर एक बस्ती है। आप /हज़रत इसा अलेह-सलाम और हज़रत मूसा अलेह-सलाम के बिच चार हज़ार/4000 पैगम्बर /नबी गुज़रे और सब के सब हज़रत मूसा अलेह-सलाम की शरीयत के मुहाफ़िज़ /रखवाले थे और उन के अहकाम /आदेश पुरे करने वाले थे। 

Comments

Popular posts from this blog

Principles of Vastu Shastra

Feng Shui Tips For Kitchen

Vastu for the Living Room: Social