Ritesh Agarwal story/Journey of OYO rooms
हर किसी ने स्टार्ट-उप कम्पनी का नाम ज़रूर सुना होगा। स्टार्ट-उप कम्पनी वह वह छोटा व्यापार या ट्रांसपोर्ट कम्पनी होती है जो आम तोर से बोहत तेज़ी से तर्रकी करते हुए दुन्या भर में बिलकुल उभर के सामने आती है। अपने अनोखे पन और नए अंदाज़ से ये स्टार्ट-उप कम्पनीस बोहत ही काम वक़्त में अच्छा व्यापार कर लेती है। क्यू की ये कम्पनीस मार्किट के मुताबिक/अनुसार चीज़ें/P roducts को नए अंदाज़ में पेश करती है, इस लिए स्टार्ट-उप कम्पनीस तेज़ी से फूलती-फलती है। ऐसी ही एक स्टार्ट-उप कम्पनी है ''OYO ROOMS'' एक कामयाब स्टार्ट-उप कम्पनी जिस के अंतर्गत/under में देश के 500 से ज़यादा hotels/होटल्स के 50,000 से ज़यादा rooms हैं। जो काफी कम कीमत पर उपलब्ध है, जिन्हें बजट होटल्स भी कहा जाता है। OYO कम्पनी का कूद का कोई होटल नहीं है। इस कम्पनी ने छोटे और अप्रसिद्ध होटल्स को अपन साथ मिलाया। कम्पनी का असली मकसद छोटे और अप्रसिद्ध होटल्स को अच्छी services/सेवा के साथ और tec hnolo gy के साथ कम कीमत में ग्राहकों को देना/प्रदान करना था। ...